Home » बैंक से निकाल कर ले जा रहे व्यक्ति से बाइक सवार बदमाशों ने 16 हज़ार उड़ाए

बैंक से निकाल कर ले जा रहे व्यक्ति से बाइक सवार बदमाशों ने 16 हज़ार उड़ाए

by pawan sharma

फतेहाबाद। अज्ञात बाइक सवार बदमाश द्वारा बैंक से रुपए निकाल कर ले जा रहे व्यक्ति से ₹16000 उड़ा कर सनसनी फैला दी। पीड़ित द्वारा थाना फतेहाबाद में अज्ञात बदमाशों ने के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है।

कस्बा के मोहल्ला काली नगर निवासी रिदयर अध्यापक आसाराम पुत्र बाबूलाल शर्मा आज दोपहर 3 बजे के करीब भारतीय स्टेट बैंक से अपनी पेंशन के 16000 निकाल कर कपड़ा के थैले मे रखकर लाए थे। पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी खरीदी और लघु शंका होने पर वह पुरानी तहसील के पास चले गए। इसी दौरान एक बाइक पर दो बदमाश आए उन्होंने हाथ में लगे थैला को छीनने का प्रयास किया लेकिन व्यक्ति ने थैला नहीं छोड़ा। इस पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा खेला में धारदार चाकू से वार कर थैला काट दीया और थैला में रखे ₹16000 छीनकर भाग गए।

बहरहाल पीड़ित द्वारा थाना फतेहाबाद थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस अज्ञात बदमाशों की छानबीन में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Comment