आगरा। जनता के बीच चर्चाओं में रहने वाले आगरा जिले के एसएसपी अमित पाठक का एक और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यह फोटो मंगलवार को किरावली में तहसील दिवस के दौरान का है।
एसएसपी आगरा अमित पाठक तहसील दिवस में किरावली तहसील में फरियादियों की फरियाद सुनाने गई थी। फरियाद सुनने के दौरान एक महिला अपने मासूम बच्ची के साथ में फरियाद सुनाने आई थी। फरियाद सुनने वाले एसएसपी ने जहां महिला फरियादी की बात सुनी तो उसकी बच्ची मासूम बच्ची को गोद से लेकर अपनी गोद में खिलाया। मासूम बच्ची को गोद में खिलाते एसएसपी का यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।
आपको बताते चलें कि अपने अलग अंदाज से जाने वाले एसएसपी अमित पाठक हमेशा चर्चाओं में रहते हैं । चर्चाओं में रहने वाले एसएसपी अमित पाठक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है । जिसमे लोग कमेंट दे रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं ।
इस फोटो में एसएसपी की मानवीय संवेदना और बच्ची के प्रति प्यार दुलार अलग ही छलक रहा है।