Home » पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़ा गया मुन्नाभाई, एडमिट कार्ड में ऐसे किया था खेल

पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़ा गया मुन्नाभाई, एडमिट कार्ड में ऐसे किया था खेल

by admin

आगरा में प्रथम पाली की पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई कक्ष निरीक्षक के हत्थे चढ़ गया। कक्ष निरीक्षक ने अभ्यर्थी के संदिग्ध प्रतीत होने पर इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी और जांच पड़ताल करने पर मुन्ना भाई बने अभ्यार्थी की असलियत सामने आ गयी। कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और तहरीर देकर मुन्ना भाई के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

मामला थाना जगदीशपुरा के अलबतीय क्षेत्र में स्थित सुरेश चंद दिनेश चंद्र इंटर कालेज का है। कॉलेज में पहली पारी में पुलिस भर्ती परीक्षा शुरु होने के बाद 203-B कक्ष संख्या में कक्ष निरीक्षक प्रवेश पत्र की जांच कर रहे थे तभी अभ्यार्थी दिनेश कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी बालकचंद्रपुर जिला फिरोजाबाद के प्रवेश पत्र और पेपर दे रहे युवक में अंतर प्रतीत हुआ। इसके बाद बायोमेट्रिक कराया तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मुन्ना भाई को हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ की तो मुन्ना भाई ने अपना जुर्म कबूला और उसने अपना सही नाम राहुल पुत्र रामनिवासी मटसेना जिला फिरोजाबाद बताया।

उसने कंप्यूटर से अभ्यार्थी दिनेश कुमार के वोटर कार्ड और प्रवेश पत्र पर अपना फ़ोटो लगाया और परीक्षा देने के लिए आ गया। कॉलेज प्रशासन ने इस मुन्ना भाई को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने पकड़े गए मुन्ना भाई से पूछताछ शुरु कर दी है जिससे मुन्ना भाई की और जानकारी मिल सके।

Related Articles

Leave a Comment