आगरा। सरकार द्वारा प्रदेश के गरीबों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाऐं चल रही है जिसका सीधा लाभ जनता को दिया जा रहा है। उक्त विचार फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम धनौला कलां में देवी मदिर पर आयोजित पेंशन शिविर कार्यक्रम में बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा ने व्यक्त किये। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के सैकडों लाभार्थी मौजूद रहे।
समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्घावस्था, विधवा, विकलांग कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। विधायक ने कहा कि गरीबों की सहायतार्थ चलायी जा रही योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता को दिया जाना चाहिए, ऐसे निर्देश अधिकारियों को दिये गये है।
वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी पारितोष कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि इस शिविर में जिन लाभार्थियों के ऑनलाइन फॉर्म भरे हुए थे उनको जमा किया गया है। वहीं जिनके कागज पूरे थे उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया गया है, साथ ही जिन लोगों पर आय प्रमाण पत्र नहीं था उनके आय प्रमाण पत्र का पंजाकरण भी कराया गया है।
इस दौरान प्रमुख रूप से एसडीएम फतेहाबाद देवेंद्र प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी फतेहाबाद अनुराग गंगवार, खंड विकास अधिकारी शमसाबाद अशोक कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।