Home » छाया रूपी यश बना रहे उसके लिए चरित्र रूपी वृक्ष को सींचते रहें

छाया रूपी यश बना रहे उसके लिए चरित्र रूपी वृक्ष को सींचते रहें

by pawan sharma

फतेहाबाद। जनता इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम रामगढ में चल रहे सात दिवसीय शिविर का आज समापन हो गया। शिविर के अंतिम दिन समापन सत्र को संबोधित करते हुए वन क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद प्रेमनाथ तिवारी ने सभी स्वयंसेवकों को निरंतर ईमानदारी, जागरूकता व समय के साथ कदम मिलाकर साथ चलने की बात कही।

उन्होंने कहा कि चरित्र एक वृक्ष के समान है व यश उस वृक्ष की छाया के समान है। इसलिए छाया रूपी यश बना रहे उसके लिए चरित्र रूपी वृक्ष को सींचते रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतिम दिन समापन सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डॉ शिवकुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज का एनएसएस का शिविर ग्राम पीतावाली पोखर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर लगाया जा रहा है जहां स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी राजेश अरेला के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राखी यादव, अभिषेक शरद सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment