316
आगरा। बमरौली कटारा में कैंटर और स्विफ्ट में आमने-सामने की टक्कर में स्विफ्ट चालक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जबकि दोनों ही गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 5:00 बजे आगरा की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार तथा फतेहाबाद की ओर से आ रही एक कैंटर गाड़ी गिट्टी प्लांट के पास आमने सामने भिड गई जिससे स्विफ्ट में बैठे राशू शर्मा निवासी बरहन एत्मादपुर घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए दोनों को आगरा भर्ती कराया। वहीं दोनों ही गाड़ियों को रास्ते से हटवाया गया।