Home » हथियार बंद बदमाशों ने की लूटपाट, एक व्यक्ति को घायल कर ले गए 6 भैंस

हथियार बंद बदमाशों ने की लूटपाट, एक व्यक्ति को घायल कर ले गए 6 भैंस

by pawan sharma

फतेहाबाद। गाँव भरापुर में लगभग एक दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने हथियारों की नोक पर एक किसान के घर पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने जमकर लूटपाट की और घर के तबेले में मौजूद उसकी 6 भैंसों को गाड़ी में लादकर ले गए।

बताया जाता है कि रात करीब 12 से 1 के बीच में किसान अपने भैंसों के बाड़े में सो रहा था। तभी एक दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश आए और सो रहे किसान को बंदूकों की बट से पीट कर घायल कर दिया। कुछ बदमाशों ने किसान के बेटे पर तमंचा तान दिया और घर में प्रवेश कर गए। बदमाशों ने पूरे घर में छानबीन जहां करीब 15 तोले सोने के आभूषण भी ले गए तो वहीं घर के तबेले में बंदी 6 भैंसों को अपने साथ लाए गाड़ी में लादकर ले गए।

घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए और इस घटना की जल्द खुलासा करने की मांग की। फिलहाल किसान द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Comment