Home » कैम्प लगाकर जनसमस्याएं सुन रहे सांसद डॉ. कठेरिया के सामने वैश्य समाज़ ने किया हंगामा

कैम्प लगाकर जनसमस्याएं सुन रहे सांसद डॉ. कठेरिया के सामने वैश्य समाज़ ने किया हंगामा

by pawan sharma

आगरा। पुलिस कस्टडी में पुलिस के उत्पीड़न के कारण पिछले दिनों राजू गुप्ता सिकंदरा थाने में मौत हो गई थी। इस मामले में फरार आरोपी पुलिसकर्मियों को तो पुलिस अभी पकड़ नहीं पाई है लेकिन वैश्य समाज के लोग राजू के हत्यारों के साथ साथ उसकी मां को इंसाफ दिलाने और आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

शुक्रवार को एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया की ओर से आवास विकास में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कैंप लगाया गया था। इस कैंप में जिला अधिकारी सहित कई विभागों के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। वैश्य समाज के लोग मृतक राजू गुप्ता की मां को लेकर इस कैंप में पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पिछले कई दिनों से वैश्य समाज के लोग मृतक राजू गुप्ता की मां की आर्थिक मदद के साथ साथ उन्हें घर उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। वैश्य समाज के लोगों का हंगामा बढ़ता देखकर एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया के तेवर भी बदले हुए नजर आए। एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया ने तुरंत जिलाधिकारी को मृतक राज गुप्ता की मां को काशीराम योजना के तहत घर उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए तो जिलाधिकारी ने भी आनन-फानन में डूडा अधिकारियों के पेंच कसते हुए इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

मौके पर मौजूद समाज के लोगों ने शासन प्रशासन के साथ-साथ सरकार के प्रति भी अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। उनका कहना था कि वैश्य समाज का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। पुलिस मदद नहीं करती तो सरकार के नुमाइंदे भी उनकी कोई सहायता नहीं कर रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण राजू गुप्ता हत्याकांड है। वैश्य समाज के लोगों का बढ़ता आक्रोश देखकर एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया ने सभी को शांत किया और आश्वासन दिया कि शाम को राजू गुप्ता की मां को रहने के लिए आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा, साथ ही वैश्य समाज की समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस और प्रशासन के साथ बैठक भी की जाएगी जिससे समाज का उत्पीड़न ना हो

Related Articles

Leave a Comment