Home » मंदिर को लेकर जनप्रतिनिधि आमने सामने, बोले विधायक जो मंदिर तोड़ेगा उसे हम तोड़ देंगे

मंदिर को लेकर जनप्रतिनिधि आमने सामने, बोले विधायक जो मंदिर तोड़ेगा उसे हम तोड़ देंगे

by pawan sharma

आगरा। ताजनगरी में शिलापट्टिका को लेकर सांसद और एत्मादपुर विधायक में रार के बाद अब मेयर नवीन जैन और उत्तरी विधानसभा से विधायक जगन गर्ग आमने सामने आ गए हैं।यहां मेयर के द्वारा पालीवाल पार्क का सौंदर्यीकरण होने के लिए सड़क पर बने मंदिर को हटाने के लिए आदेश दिए गए थे और हिन्दू वादियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तरी विधान सभा के विधायक ने आकर उनका समर्थन करते हुए वहां हवन किया और कहा कि मंदिर को जो तोड़ेगा उसे हम तोड़ देंगे।इस दौरान वहां हमारा मंत्री कैसा हो जगन प्रसाद जैसा हो और नवीन जैन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।पूरे प्रकरण में एक बार फिर जनप्रतिनिधियों के बीच सम्मान की रार सामने आ गयी है।

ताजा मामला आज पालीवाल पार्क रोड पर बाल विहार झील के सामने बने वाल्मीकि समाज के मंदिर को लेकर मेयर और विधायक के आमने सामने आने का है।पालीवाल पार्क के सौन्दर्यकरण के लिए बाल्मीकि समाज द्वारा 1980 में स्थापित किये गए मन्दिरको वहां से हटाने के विरोध में मेयर नवीन जैन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हिन्दू युवा वाहिनी के समर्थन में आज 5 बार से उत्तरी विधान सभा से विधायक जगन प्रसाद गर्ग मंदिर पर पहुंच गए और मेयर नवीन जैन की मुर्दाबाद के नारों के बीच जाकर मंदिर पर हवन किया और कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि कोई मन्दिर नही टूट रहा है।उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मंदिर को इधर से थोड़ा बहुत स्थानांतरित किया जा सकता है पर कोई अगर तोड़ने की बात करेगा तो उसे हम तोड़ देंगे।

मेयर की सहमति के बाद नगर निगम के आदेश के बाद विधायक का यह बयान राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।यहाँ यह भी बता दे कि आगरा में दोनों लोक सभा ,9 विधान सभा और नगर निगम में भाजपा के ही जनप्रतिनिधियों का कब्जा है,ऐसे में जनप्रतिनिधियों के आपसी विवाद जनता को काफी विमुख करते नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment