Home » विधायक के अगवानी के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बच्चों से डलवाया चूना

विधायक के अगवानी के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बच्चों से डलवाया चूना

by pawan sharma

आगरा। फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी उदय भान सिंह आज अछनेरा ब्लॉक के ग्राम अकबरा में मुख्य मार्ग पर सड़क के उदघाटन को गये थे। विधायक का उदघाटन समारोह का कार्यक्रम गांव के स्थानीय विद्यालय में रखा गया था। विधायक की अगवानी में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्कूल के छात्रों से स्कूल की साफ सफाई ही नहीं कराई बल्कि सड़क पर चूना भी छात्रों से ही डलवाया गया।

छात्रों को जब चूना डालते मीडिया के कैमरों ने कैद कर लिया और जब मीडिया ने प्रधानाध्यापक से जानकारी चाही तो प्रधानाध्यापक ने बताया कि हमारे विद्यालय में कोई भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं है। इस कारण विद्यालय के सारे काम छात्र छात्रा से ही कराए जाते हैं।

जब इस संदर्भ में क्षेत्रीय विधायक चौधरी उदय भान सिंह से बात की गई तो उन्होंने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया मगर अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर देश का भविष्य बनाने की चाहत रखने वाले अभिभावकों और उन मासूम बच्चों पर क्या गुजरती है जो विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के इरादे से आते हैं।

देखने वाली बात होगी कि क्या जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ऐसे प्रधानाध्यापक जिसके द्वारा एक विधायक की अगवानी के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं से विद्यालय की साफ सफाई और चूना तक डालने का काम कराया गया, उसके खिलाफ कोई कार्यवाही हो पाएगी या सत्ता के दबाव में एक बार फिर ऐसे अधिकारी के कुकृत्य दबकर रह जाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment