303
आगरा। मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है पार्षद प्रत्याशी उन्हें अपने प्रचार में और तेजी कर दी है। वार्ड 2 की प्रत्याशी मधु आनंद ने बुधवार को कई क्षेत्रों में तूफानी जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मधु आनंद व्यक्तिगत रूप से मतदाताओं से रूबरू हुई और अपनी और अपनी प्राथमिकताओं को मतदाताओं के सामने रखा।
जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी मधु आनंद का कहना था कि पिछले दो दशकों से क्षेत्र में कई पार्टियों के पार्षद रहे लेकिन क्षेत्र की स्थिति बिल्कुल नहीं बदली है। दो दशक पहले क्षेत्र का हाल जो था आज भी वो ही हाल बना हुआ है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने मतदाताओं से इस बार मधु आनंद पर भरोसा जताने की अपील की जिससे इस बार क्षेत्र का विकास हो सके।