आगरा। एक मीडिया चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में आगरा के देहात क्षेत्रों में कई अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों के यहां चंद पैसे के लालच में भ्रूण हत्या के बड़े स्तर पर व्यापार का खुलासा हुआ है। यह स्टिंग ऑपेरशन एक जगह नहीं बल्कि तीन जगह हुआ है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे भ्रूण हत्या जैसे अवैध कारनामा सबके सामने आया है।
पहला स्टिंग वीडियो थाना शामसबाद क्षेत्र के धिमिश्री चौकी का है जहां उषा नाम की महिला भ्रूण हत्या को लेकर बातचीत कर रही है। वह महिला दवाई से बच्चा गिराने और उसके एवज में पैसे लेने की बात कह रही है। महिला झोलाछाप डॉक्टर से भ्रूण हत्या को लेकर बातचीत की महिला डॉक्टर उषा ने पहले टीम की महिला पत्रकार को अंदर ले जाकर चेक करते हुए बताया कि परेशानी होगी और पैसा ज्यादा लगेगा लेकिन काम हो जाएगा।
यह पहला मामला नहीं है जहां भ्रूण हत्या होती है। आपको बता दें आए भूण हत्या को चंद पैसे के लालच में अंजाम दे दिया जाता है। व्यापार इतना बड़ा है कि स्थानीय लोगों की नजर में है1 लेकिन प्रशासन इस पर नजर बनाए ना रखने में असमर्थ दिखाई दे रहा है। कई लोगों का मानना तो यह है कि उनका व्यापार प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है।
दूसरा वीडियो डोकी थाना क्ष्रेत्र के कुंडोल का है जहां केरला की नर्स डॉ अनीता भ्रूण हत्या की पूरी जिमेदारी लेती दिखाई दे रही है। भ्रूण हत्या के पूरे मामले का ₹5000 तय करती है और 1 घंटे में ही भ्रूण हत्या जैसे मामले को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। जब पैसे कम करने की बात हुई तो पूरा काम ₹4500 में तय हो गया। अगर झोलाछाप इस महिला डॉक्टर की बात की जाए तो भूण हत्या के लिए पूरा हॉस्पिटल संचालित कर रही हैं जहां आए दिन लगातार इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं।
तीसरा वीडियो धिमिश्री का है जहां अपने आप को डॉक्टर बताने बाली ममता बताती है कि भ्रूण हत्या करने के लिए करीब 4 हजार रुपये चार्ज करती है। उसने बताया कि उसके यहाँ कोई अभी तक शिकायत भी नही आई। जब डिग्री की बातचीत की गई तो मैडम अपने आप को जीएनएम डिग्री होल्डर बता रही है फिर कैमरे की नजर पड़ते ही मैडम का रुख ही बदल गया। कहने लगी भ्रूण हत्या तो आगरा शहर के नामी गिरामी अस्पतालों में कराते है।
डॉ ममता का ये कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है जहाँ प्राशानिक अधिकारियों की नजर नही पहुंच पा रही है और ये झोला छाप डॉक्टर लोगों की जिंदगी के साथ तो खेल ही रहे हैं साथ ही भ्रूण हत्या जैसे व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं। आपको बता दें दूसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सारी सुविधाएं होने के बाद भी और तमाम डॉक्टर टीम के बाद भी झोलाछाप व्यापार में पूरी तरह मजे हुए हैं।