Home » प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर फिर हुए गिरफ्तार, जानिए क्यों

प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर फिर हुए गिरफ्तार, जानिए क्यों

by pawan sharma

मध्यप्रदेश। प्रसिद्ध कथा वाचक और अखंड भारत मिशन के अध्यक्ष और सवर्णों के आंदोलन को धार देने वाले देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में है। देवकीनंदन ठाकुर को इस बार मध्य प्रदेश के दतिया में गिरफ्तार किया गया है। देवकीनंदन आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ दतिया में प्रसिद्ध मां पीतांबरा के दर्शन के लिए पहुंचे थे।

मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद भाजपा की मुश्किल बढ़ाने के लिए पूरे देश में सवर्णों के आंदोलन को लेकर सुर्खियों में रहे देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज भारत लौट आए हैं और आते ही एक बार फिर उनका नाम चर्चाओं में है। अमेरिका से लौटने के तुरंत बाद समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया भोपाल एयरपोर्ट से बैठक करने के बाद भी अपने समर्थकों के साथ दतिया के प्रसिद्ध मां पीतांबरा के मंदिर पर पहुंचे जहां स्थानीय प्रशासन ने उन्हें रोक दिया।
भीड़ अधिक होने की बात कहकर प्रशासन ने सिर्फ चंद लोगों के साथ देवकीनंदन जी को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दे दी लेकिन जैसे ही देवकीनंदन मंदिर से बाहर निकले मंदिर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया जा चुका था बाहर निकलते ही धारा 144 के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए देवकीनंदन ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

हिरासत में लेने के बाद देवकीनंदन ठाकुर जी ने कहा कि यह सरासर अन्याय है उन्हें इसका बिल्कुल नया नहीं था मैं सिर्फ यहां दर्शन करने आया था मां को मनाने आया था लेकिन मुझे बिना किसी कसूर के गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Leave a Comment