आगरा। चलती ट्रेनों में अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर अपने मंसूबों को पूरा करने वाले एक गिरोह के 3 सदस्य जीआरपी आगरा कैंट के हत्थे चढ़ गए हैं। जीआरपी आगरा कैंट ने शातिर चोरों से मोबाइल, नगदी और अपराधिक वारदातों में प्रयोग किए जाने वाले चाकू को बरामद किया है। जीआरपी आगरा कैंट ने तीनो शातिर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। शातिर चोरों के पकड़े जाने की जानकारी जीआरपी आगरा कैंट ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
जीआरपी आगरा कैंट के प्रभारी निरीक्षक ललित त्यागी ने बताया कि काफी दिनों से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि एक शातिर गिरोह चलती ट्रेनों में अपराधी वारदात को अंजाम दे रहा है और यात्रियों के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट-धमका कर फरार हो जाता है। मुखबिर की सूचना पर जीआरपी आगरा कैंट काफी दिनों से इस गिरोह की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान इन शातिर चोरों की गिरफ्तारी प्लेटफार्म नंबर 4/5 पर बनी कोठरी के पास से गिरफ्तार किया गया जो एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
पकड़े गए शातिर चोर सागर, नितिन और राजकमल है जिनसे 7 मोबाइल 3 चाकू और ₹2100 नगद बरामद किए हैं। पकड़े गए शातिर चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, साथ ही इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।