आगरा के एसएसपी की तरह ही आगरा जिले में एक और अधिकारी है जो औचक निरीक्षण कर कानून व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। मंगलवार सुबह आगरा कैंट स्टेशन पर एक अधिकारी अपनी साईकल से पहुँचे। उनके तेवर देखकर लोगों को ऐसा लगा कि एसएसपी अमित पाठक ने कार्यवाही की है। उन्हें देख लोग इधर उधर होने लगे तो वहीं रेलवे पुलिस के सिपाही उन्हें पहचान नही पाए और यूहीं देखते रहे।
साईकल पर सवार यह अधिकारी जैसे ही आरपीएफ आफिस पहुँचे सभी हक्के बक्के राह गए। सभी ने अपनी स्थिति संभाली और सलूट मारने लगे। अचानक औचक निरीक्षण करने वाले इस अधिकारी का नाम जेड खान है जो आरपीएफ कमांडेंट है।
इस औचक निरीक्षण में आरपीएफ कमांडेंट को कुछ खास तो नही मिला लेकिन कमांडेंट को इस रूप में देखकर लपकों और आरपीएफ कर्मियों के होश जरूर उड़ गए।
आरपीएफ कमांडेंट का कहना था कि उनको साइकिल चलाने का शौक है और उच्च निरीक्षण करने में साइकिल बेहतर कुछ नहीं है। इस दौरान कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं होता तो थानों और चौकी का निरीक्षण भी आसानी से हो जाता है और वास्तविक स्थिति की भी जानकारी हो जाती है। आज इस निरीक्षण में कुछ अवस्थाएं मिली जिन्हें दूर किया जाएगा।