आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 84 वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह आगरा आ रहे हैं। गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को आगरा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम तय हुआ है। दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय प्रशासन की लगातार बैठकों का दौर जारी है।
बताते चलें कि पिछले साल हुए आगरा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आए थे। इस बार 29 अक्टूबर को होने वाले विचार समारोह के लिए भी मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाए जाने के लिए कई बड़े नामों पर चर्चा हुई थी जिसमें स्वीकृति मिलने के बाद भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह का नाम फाइनल हुआ है।
वहीं दूसरी ओर दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। बीते दिन शुक्रवार को कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें समारोह को सफल बनाने के लिए कुलपति में ओवरऑल 107 सदस्यों की समिति का गठन किया है। जिस में मुख्य रूप से 20 सदस्यों को कन्वीनर और 14 सदस्यों को रिसेप्शन कमेटी के रूप में नामित किया है।
इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर विभिन्न विषयों के उन टॉपर छात्रों की सूची डाल दी है जिन्हें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथियों के हाथों गोल्ड मेडल मिलना है, साथ ही पिछले वर्ष की तरह पारदर्शिता लाते हुए टॉपर छात्रों की एग्जाम कॉपिओं को भी सार्वजनिक किया गया है जिसे अन्य छात्र छात्राएं ऑनलाइन देख सकते हैं।
वहीं पीआरओ गिरजा शंकर ने यह जानकारी दी दीक्षांत समारोह के दौरान कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों के ड्रेस कोड का विशेष ध्यान दिया जाएगा और कार्यक्रम संपन्न हो जाने के बाद उसी दिन शाम को कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।