Home » डग्गेमार वाहन चालक ने महिला से बैठने को कहा तो चालक की हो गयी धुनाई, जाने क्यों

डग्गेमार वाहन चालक ने महिला से बैठने को कहा तो चालक की हो गयी धुनाई, जाने क्यों

by pawan sharma

आगरा। ईदगाह बस स्टैंड पर उस समय स्थिति विवादास्पद हो गई जब एक प्राइवेट बस चालक ने अपनी बस को ईदगाह बस स्टैंड में लगा दिया और बस स्टैंड में आने वाली सवारियों को अपनी प्राइवेट बस में भरने लगा। गलती से डग्गेमार वाहन चालक ने ईदगाह डिपो की महिला कर्मचारी से ही यह पूछ बैठा कि उन्हें कहां जाना है। प्राइवेट बस को देखकर कर्मचारी का पारा हाई हुआ और कहासुनी होने लगी।

महिला कर्मचारी से कहासुनी को देखकर पूरा ईदगाह बस स्टैंड का स्टाफ एकत्रित हो गया और पता चला कि यह एक डग्गेमारी वाहन चालक है और ईदगाह बस स्टैंड में अपनी बस खड़ी कर यात्रियों भर रहा है तो लोगों का पारा चढ़ गया। ईदगाह बस स्टैंड के कर्मचारियों ने चालक की पिटाई कर दी जिससे चालक ने लूट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत कर दी। शिकायत मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस बस स्टैंड पहुंची पुलिस और चालक को देख कर ईदगाह बस स्टैंड के कर्मचारियों से आक्रोशित हो उठे। उन्होंने पुलिस के सामने ही जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित ने लूट का आरोप लगाया है। वहीं कर्मचारियों ने कहा कि कहासुनी धक्का-मुक्की हुई लूट का आरोप निराधार है। कर्मचारियों का आक्रोश देख पुलिस और सभी को समझा बुझा कर चली गई लेकिन रोडवेज कर्मचारियों ने साफ कर दिया कि अगर पुलिस ने या उसके आसपास क्षेत्र से हमारी वाहन को बंद नहीं कराया तो सारे कर्मचारी पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Related Articles

Leave a Comment