आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सामने बने पालीवाल पार्क में 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन करने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नायक पहली बार एक साथ आगरा आ रहे हैं। आगरा विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ विजय शंकर ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल दोनों से मंजूरी मिल चुकी है। जिसके बाद कुलपति डॉक्टर अरविंद दीक्षित की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर खंदारे स्थित अतिथि गृह में एक आपात बैठक की गई।
कुलपति डॉ दीक्षित ने इस बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सभी को जिम्मेदारियां सौंपी। कुलपति ने बताया कि 25 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे से यह कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जिसमें लगभग 1 घंटे तक मुख्यमंत्री और राज्यपाल एक साथ मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्यमंत्री के तौर पर आएंगे जबकि राज्यपाल राम नायक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
कुलपति का कहना था कि पालीवाल पार्क में होने वाले इस आयोजन को भव्य बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा इस एक घंटे के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और राज्यपाल दोनों का उद्बोधन भी रहेगा। पीआरओ डॉ गिरिजा शंकर ने जानकारी दी कि पालीवाल परिसर स्थित पार्क में पहले दीक्षांत समारोह भी होते थे और काफी सालों बाद अब यहां एक और भव्य बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है।
बैठक में कुलसचिव के एन सिंह, प्रोफेसर सुगम आनंद, प्रदीप श्रीधर, विनीता सिंह, मीनाक्षी श्रीवास्तव, बृजेश रावत, मनोज श्रीवास्तव, भूपेंद्र स्वरुप शर्मा, अजय तनेजा, संजीव कुमार, वीके सारस्वत, परीक्षा नियंत्रक ओमप्रकाश, विश्वेश्वर प्रसाद, हरिमोहन शर्मा, शेखर अस्थाना आदि मौजूद रहे।