Home » दरोगा पुत्र की गुंडई, पुलिस बनी मूकदर्शक

दरोगा पुत्र की गुंडई, पुलिस बनी मूकदर्शक

by pawan sharma

आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में दरोगा पुत्र की गुंडई खुलकर सामने आई है ।महिला के साथ छेड़खानी और गाड़ी टकराने से शुरू हुआ विवाद में दरोगा पुत्र चौराहे पर जमकर उत्पात मचाया और खाकी ने खाकी का साथ दे दिया।

दरअसल एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में एक्टिवा पर सवार दो भाई बहन गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि तभी एक वैगनआर कार में सवार दरोगा और उसका पुत्र गाड़ी ड्राइव कर रहा था। गाड़ी ड्राइव करते समय दरोगा पुत्र की कार एक्टिवा से टकरा गई। बस इसी बात पर विवाद हुआ। खाकी के गुरूर में दरोगा का पुत्र कार से नीचे उतरा। पहले महिला के साथ हद दर्जे की बदतमीजी की गई।

छेड़खानी की गई और जब विरोध किया गया तो दरोगा पुत्र में कार से डंडा निकालकर एक्टिवा सवार के सिर पर मार दिया। जिसके बाद एक्टिवा सवार के सिर से खून बहने लगा।

मौके पर मौजूद लोग और भीड़ में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित लोगों ने इलाकाई पुलिस को सूचना दी। दरोगा और उसके पुत्र को कार समेत लोगो ने घेर लिया। मगर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित का साथ ना देकर दरोगा और उसके पुत्र का साथ दिया। इस बात को लेकर क्षेत्रीय लोगों में खासा आक्रोश था।

हालांकि आक्रोश के चलते एत्माद्दौला पुलिस दरोगा और उसके पुत्र को थाने ले आयी।अब एत्माद्दौला पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। मगर देखना यह होगा कि क्या वास्तव में एत्माद्दौला पुलिस पीड़ित के साथ न्याय करती है या फिर विभाग का साथ देकर मामले को टाल मटोल कर दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Comment