Home » मुकदमा दर्ज़ होने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ नहीं हुई कार्यवाई, डीआईजी से मिला पीड़ित परिवार

मुकदमा दर्ज़ होने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ नहीं हुई कार्यवाई, डीआईजी से मिला पीड़ित परिवार

by pawan sharma

आगरा। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही न होने से पीड़ित परिवारों का जीना दुश्वार हो गया है। दबंग लगातार उन्हें मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहे है। ऐसे ही पीड़ित आगरा के दो और मैनपुरी के एक परिवार के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने तीनों पीड़ित परिवारों की समस्या को उनके सामने रखा और इन मामलों में उचित कार्यवाही की मांग की। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इन पीड़ितों के मामलों में पुलिस की ओर से बरती जा रही लापरवाही की शिकायत की।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बताया कि इन पीड़ितों में एक परिवार मैनपुरी का है। दबंगो ने उसे और उसके परिजनों को जमकर पीटा और घिरोर थाने में उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। इस मामले में पीड़ित ने समर्पण कर दिया लेकिन दीवानी के बाहर क्षेत्रीय थाने ने फिर गिरफ्तार कर लिया।

वहीं दूसरा मामला सदर थाना क्षेत्र का है। 15 वर्षीय एक बालिका एक दबंग शोहदे से परेशान है। दबंग शोहदा बालिका से छेड़छाड़ करता है जिसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन कोई प्रभावी नही होने से दबंग आये दिन छेड़छाड़ कर रहा है। इतना ही नही मुकदमा वापस न लेने पर बालिका के अपहरण का प्रयास कर है।

इन मामले में आपर पुलिस महानिदेशक ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस प्रतिनिधि मंडल में प्रकाश प्रधान, जमील खाँ, सत्य प्रकाश रावत, दीवान सिंह मुखिया, सुरेश रावत, शाहिद खाँ, मंगत राम आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment