फतेहाबाद। फतेहाबाद के पैंतीखेडा में राजाखेड़ा से अपनी बहन के यहां से ईद मनाने आये युवकों की बाइक में एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बीती रात की है।
मामला थाना निबोहरा के फतेहाबाद शमसाबाद मार्ग स्थित गांव हरिदासी पुरा की है। बीती रात इस क्षेत्र में ट्रक और बाइक की आमने सामने भिडंत हो गयीे। इस भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से उत्तेजित जनता ने फतेहाबाद शमसाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया गया। जाम की सूचना मिलते ही फतेहाबाद सर्किल का पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गया। गांव सिलावट थाना राजाखेड़ा धौलपुर निवासी आशीक खान पुत्र छुट्टनखां अपाचे बाइक से अपने दो चचेरे भाईयों खाजहुद्दीन, रियाजुद्दीन पुत्रगण नैने खां के साथ अपनी बहिन के यहां गांव पैतीखेडा डौकी मे ईद पर मिलने आया था। शाम लगभग साढे आठ बजे तीनों लोग वापिस लौटने समय गांव हरिदासी पुरा के पास पहुंचे तभी फतेहाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या आर जे 11 जीबी 0554 ने सामने से टक्कर मार दी जिससे आशिक 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वह ट्रक के पहिये के नीचे फंस गया। वहीं ट्रक एक पोल को तोड़ता हुआ एक मकान के पास जाकर रुका लेकिन तब तक मकान के पास बैठी मीरा देवी भी ट्रक चपेट में आ गयी।
इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर भाग गया और उसके दोनों साथी गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों ने उपचार के लिए होस्पीटल में भर्ती कराया है। उत्तेजित जनता ने ट्रक के शीशे तोड़ दिये। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क पर लगे नीम के पेड़ के कारण लगातार दुर्घटनाऐं हो रही है। ग्रामीणों ने फतेहाबाद शमसाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया गया। जाम की सूचना मिलते ही फतेहाबाद सर्किल का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। देर रात क्रेन से ट्रक को पीछे खींचकर शव को उसके नीचे से निकाल कर पीएम के लिए भेज दिया गया। मौके पर सैकडों की संख्या में ग्रामीण इकठ्ठे हो गये।