आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के सेंट पैट्रिक स्कूल के पास उस समय कोहराम मच गया जब स्कूल से एग्जाम देकर घर जा रही एक्टिवा सवार दो छात्राओं को नगर निगम के ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक के टक्कर मारने से छात्राएं बुरी तरह से सड़क पर जा गिरी जिसके कारण एक छात्रा बुरी तरह से घायल हो गयी। इस सड़क हादसे को देख कर रहागीर भी मौके पर ही रुक गए और आनन फानन में गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा को इलाज के लिए पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस घटना के घटित होते ही नगर निगम का ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। क्षेत्रीय लोगों ने इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को भी दी। घटना की जानकारी होते ही घायल छात्रों के परिजन जीजी नर्सिंग होम पहुंच गए।
घटना के बाद से घायल छात्राओं के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है क्योंकि छात्रा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जीजी नर्सिंग होम में गंभीर रूप से घायल छात्रा का प्राथमिक उपचार तो शुरु कर दिया है लेकिन अस्पताल में इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए और छात्रा को दिल्ली ले जाने की सलाह दी है। जिसके बाद छात्रा के परिजन छात्रा को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने के लिए जुट गए हैं।
बताया जाता है कि छात्रा सेंट पैट्रिक स्कूल की 11वीं की छात्रा है जो एग्जाम देकर अपनी सहेली के साथ Activa से अपने घर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगर निगम के ट्रक ने एक्टिवा सवार को टक्कर मारी जिससे यह भयंकर हादसा हुआ है।
फिलहाल परिजन कानूनी कार्रवाई करने की वजह से पहले अपने बच्चे की इलाज में जुटे हुए हैं।