आगरा। मलपुरा थाना क्षेत्र के दक्षिण बाईपास स्थित उजरई जिटोरा में उस समय कोहराम मच गया जब तेज गति से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भीषण था कि लोग ट्रॉली से उछलकर दूसरी ओर जा गिरे। इस भीषण हादसे ने इस बाईपास से गुजर रहे लोगों को हिलाकर रख दिया। हादसे के बाद राहगीर और ग्रामीणों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई। मददगारों ने ट्रॉली में फंसे लोगों को बाहर निकाला और सड़क पर घायल पड़े लोगों को तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस पूरे हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गए। इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया।
लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार सभी लोग धौलपुर के निवासी थे जो मथुरा गोवर्धन भ्रमण से वापस आ रहे थे तभी दक्षिण बाईपास उजरई जिटोरा में यह हादसा हो गया। ट्रक ने अनियंत्रित होकर ट्राली को उड़ा दिया। इस हादसे के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुँची पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है जबकि इस घटना को अंजाम देने वाला ट्रक ड्राईवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक के नंबर से ट्रक मालिक और ड्राईवर की डिटेल खंगालने में जुटी हुई है।