फतेहाबाद। प्रदेश व केंद्र में स्थित भाजपा सरकार की ओर से एक ओर स्वच्छता मिशन चलाकर प्रदेश और देश को गंदगी मुक्त कराने का मिशन चलाया जा रहा है तो दूसरी ओर फतेहाबाद के वाशिंदे नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। फतेहाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा की होने के बावजूद भी इस क्षेत्र में भाजपा सरकार के स्वच्छता मिशन को पलीता लगाने पर तुली हुई है। भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष की गलत कार्यप्रणाली को लेकर हरिजन बस्ती और जाटवान कला की जनता बस्ती में जलभराव और गंदगी से त्राहि त्राहि कर रही है।
मंगलवार को बस्ती के लोगों का हौसला टूट गया। बड़ी संख्या में मोहल्ला जाट वान के महिला पुरुष तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। उन्होंने तहसील मुख्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और इसके बाद समाधान दिवस में जनता की समस्या सुनते ADM वित्त एवं राजस्व राकेश मालपानी को एक शिकायती पत्र देकर अपनी समस्या से अवगत कराया और उसके समाधान की मांग की साथ ही नगर पंचायत के पक्षपात रवैया की भी शिकायत की।
लोगों का कहना था क्षेत्र में नाली खरंजा का निर्माण ना होने से लोग नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर है लेकिन अब बरसात शुरु हो गयी है जिसके कारण क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गयी है। इस समस्या से नगर पंचायत अध्यक्ष को इससे कोई सरोकार नहीं है। जाटवान कला में कई सालों से खरंजा नही बना है तो नालियों का निर्माण ना होने से बस्ती में जलभराव हो रहा है। गलियों में गंदा पानी भरने से बस्ती में कई गंभीर बीमारियां पनपने लगी है। कई बार इस संबंध में नगर पंचायत में शिकायत करने के बाद भी अध्यक्ष द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।