आगरा। बीती रात एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के श्रीनगर चौराहे पर दो युवको में अचानक विवाद हो गया। बातचीत से शुरु हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। मारपीट की सूचना पाकर एक युवक के परिजन भी मौके पर पहुँच गए और दूसरे युवक को लाठी डंडो से जमकर पीटने लगे। इस घटना में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी और थाने ले जाने के बाद उसका मेडिकल भी कराया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
पीड़ित राजेश कुमार पुत्र सौदान सिंह ने बताया कि वो श्रीनगर चौराहे पर पानी की टिक्की खा रहा था। इसी बीच किरण सिंह पुत्र भगवान दास ने टिक्की खिलाने को कहा तो मैने मना कर दिया। इसी बात पर किरण ने हाथापाई कर मारपीट शुरु कर दी और चिल्लाकर घर के बाकी लोगों को बुला लिया। सभी लोगों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा जिससे राजेश के सिर में चोट आई और सीधे पैर की एक उंगली कट गई।
क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने किरण सिंह और उसके भाई जयप्रकाश एवं एक अन्य भाई के नाम से तहरीर दी है। जिसमें आरोपियों के खिलाफ 326 का मुकदमा पंजीकृत किया है। किरण सिंह और जयप्रकाश को पुलिस ने पकड़ लिया है एक अन्य की तलाश जारी है।