आगरा। पुलिस कप्तान आगरा पुलिस की की छवि बदलने का कितना भी प्रयास कर ले लेकिन कुछ पुलिस कर्मी एसएसपी के इस प्रयास को बट्टा लगाने से नहीं चूक रहे हैं। पुलिस कप्तान अमित पाठक ने रिश्वत और अवैध वसूली करने वाले पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश जारी कर चुके हैं लेकिन कुछ पुलिस कर्मियो को सिर्फ अवैध वसूली से ही सरोकार है। यह रिश्वतखोर पुलिस कर्मी एसएसपी से भी बढ़कर हो गए है।
अवैध वसूली का खेल इस समय थाना खंदौली क्षेत्र के मुड़ी पुलिस चौकी पर चल रहा है। यहां पर तैनात पुलिसकर्मी आगरा से जलेसर की ओर जाने वाले भारी वाहनों से अवैध वसूली करते हुए देखे जा सकते हैं। पुलिसकर्मियों के अवैध वसूली करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से यहां चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी भारी वाहनों से निकलने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं जो वाहन चालक पुलिस कर्मियों को पैसे नहीं देता तो उसके खिलाफ यह पुलिसकर्मी किसी भी तरह की कार्रवाई को अंजाम देने से भी नहीं चूकते हैं।
फिलहाल जिस तरह से यह वीडियो वायरल हो रहा है उसे साफ है कि एसएसपी द्वारा रिश्वतखोरी और अवैध वसूली पर लगाम लगाने की कवायद पर बट्टा लग रहा है। देखने वाली बात होगी कि वीडियो वायरल होने के बाद ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी कितनी जल्दी सख़्त कदम उठाते हैं।