आगरा। ट्रांस यमुना कॉलोनी में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। कॉलोनी में चोरों ने फिर उसी जगह चोरी की जहां पर पहले भी दो दुकानों में क्रमानुसार राजू मोबाइल के यहाँ दो बार 28 जनवरी 2017 और 3 अप्रैल 2018 को दूसरी सुमित कम्युनिकेशन 8 फरवरी 2017 के यहां लाखों की चोरी हो चुकी है। एक ही मार्केट में लगातार तीन दुकानों में चोरी की घटना और पुलिस के हर बार खाली हाथ मलते रह जाने पर व्यापारियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार चंद्रभान शर्मा पुत्र श्री जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी यमुना पार फेज़ 1 की नगला चंदा ट्रांस यमुना कॉलोनी की बी ब्लाक में एक रेस्टोरेंट के सामने अशोक गुप्ता के घर में किराए पर शर्मा बैटरी के नाम से दुकान है। सुबह करीब 5:30 बजे मकान मालिक ने जब दुकान का गेट खोलने की कोशिश की तो पाया कि उनका गेट बाहर से बंद था। बाहर किसी को आवाज देकर उन्होंने अपना गेट खुलवाया। वह यह देखकर सन्न रह गए उनके घर में जो शर्मा बैटरी की दुकान थी उस का शटर तोड़ दिया गया है। यह देखते ही उन्होंने दुकान मालिक को सूचना दी।
दुकान मालिक तत्काल ही दुकान पर आए और ताला खोल कर देखा कि उनकी दुकान से करीब 10 नई बैटरी, दो पुरानी बैटरी, 7 नए इनवर्टर और दो सोलर पैनल गायब थे। स्थिति को भाँपकर वह तुरंत ही समझ गए कि चोरों ने उनकी दुकान में अपना हाथ साफ कर दिया है। तत्काल ही उन्होंने 100 नंबर पर सूचना दी। ट्रांस यमुना चौकी के घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी होने के बावजूद चौकी पुलिस 2 घंटे बाद पहुंची और पूरी दुकान की छानबीन की।
बहरहाल एक ही मार्केट में तीन दुकानों में चोरी होने के बाद इस घटना ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इतना ही नहीं पिछले तीन चोरियों के मामले में पुलिस आज तक खाली हाथ बैठी है किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा नहीं गया है। मजे की बात यह भी है की पिछले दिनों आगरा एसएसपी अमित पाठक चौकी पर अच्छी व्यवस्था बनाये रखने के लिए ट्रांस यमुना चौकी इंचार्ज को सम्मानित भी कर चुके हैं। सोचने वाली बात यह है कि क्या चौकी के अलावा अपने क्षेत्र में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाना इनकी जिमेदारी नहीं हैं। अच्छा होगा यदि एसएसपी इस पर भी ध्यान दें।