Home » 8 नए मामले आये, एक संक्रमित मरीज की मौत, कोरोना का आंकड़ा हुआ 907

8 नए मामले आये, एक संक्रमित मरीज की मौत, कोरोना का आंकड़ा हुआ 907

by admin

आगरा। सोमवार को कोरोना संक्रमित के 8 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 907 हो गयी है। वहीं कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हो गयी है। सोमवार को सात लोग स्‍वस्‍थ होकर घर लौटने से कुल ठीक होने वाले अब 795 हो चुुुुके हैं। वर्तमान में 69 एक्टिव मामले हैं।

सोमवार को आये 8 मामलों में तीन मरीज एसएन मेडिकल कॉलेज में सांस लेने में परेशानी और बुखार आने पर भर्ती किए गए थे, तीनों की हुई जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। नाई की मंडी निवासी 37 साल के मरीज को एसएन में भर्ती किया गया था, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिनाहट क्षेत्र की 46 साल की महिला को होम क्वारंटीन किया गया था, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। शास्त्रीपुरम निवासी 57 साल के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।

इसके अलावा 29 साल की नगला पदी निवासी महिला, 30 साल के शाहगंज निवासी मरीज और शाहगंज निवासी 60 साल की महिला मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एत्माउददौला निवासी 68 साल के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है। एक निजी अस्पताल में भर्ती 70 साल के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Related Articles