Home » भोपाल-मुम्बई से आगरा आये 7 संदिग्ध लोगों को सैंपल के लिए आइसोलेशन वार्ड भेजा

भोपाल-मुम्बई से आगरा आये 7 संदिग्ध लोगों को सैंपल के लिए आइसोलेशन वार्ड भेजा

by admin

आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र से सात संदिग्ध मरीजों को सैंपल के लिए जिला अस्पताल आइसोलेशन वार्ड भेजा गया है। दरअसल 108 एंबुलेंस को सूचना मिली कि कुछ लोग भोपाल और मुंबई से कुछ दिन पहले आए हैं और उन्हें खांसी जुखाम की शिकायत है। बस इसी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मय एंबुलेंस के तत्काल ताजगंज थाना क्षेत्र पहुंच गई। यहां से 7 लोगों को आगरा के जिला अस्पताल में मौजूद आइसोलेशन वार्ड में रेफर किया गया है। जहां सभी के सैंपल लिए जाएंगे और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

चिकित्सकों ने बताया इन 7 लोगों में से दो लोग भोपाल से आए हैं और पांच मुंबई से आए हैं, जिसमें कुछ महिला डांसर भी हैं। जिन सात लोगों को आइसोलेशन वार्ड जिला अस्पताल भेजा गया है। उनके सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा के इन लोगों को क्या परेशानी है।

दरअसल कोरोनावायरस को लेकर जहां पूरा देश और प्रदेश सरकार गंभीर है प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और जिला पुलिस को विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन्ही दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अपनी टीम के साथ में मॉनिटरिंग कर रहा है । आगरा के जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज सहित होटल क्लार्क शिराज को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां संदिग्ध और संक्रमित मरीजों को रखकर उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए जिला प्रशासन आगरा ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। अगर किसी भी व्यक्ति के परिवार और इलाके में रहने वाले लोगों को इस तरीके की शिकायत हो तो वह तत्काल प्रभाव से हेल्पलाइन नंबर और 108 को फोन कर अपनी जांच करा सकता है। सैंपल ले सकता है।

Related Articles