Home » एसएन से कोरोना संक्रमित कॉलेज संचालक का बेटा ठीक होकर घर लौटा, तीन और मरीज़ की हो सकती है घर वापसी

एसएन से कोरोना संक्रमित कॉलेज संचालक का बेटा ठीक होकर घर लौटा, तीन और मरीज़ की हो सकती है घर वापसी

by admin

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज से कोरोना से एक और मरीज़ ठीक हो गया है और उसे रविवार देर रात छुट्टी दे दी गयी है। एसएन से ठीक होने वाला कोरोना संक्रमित का यह तीसरा मरीज है। इस तरह अब तक आगरा में 10 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुका हैं। जानकारी में आया है कि यह मरीज बिना दवाई के ही ठीक हुआ है क्योंकि जांच के दौरान उसमें कोरोना वायरस के ख़ास लक्षण नहीं पाए गए। इसलिए उसे प्रॉपर डाइट दी गयी जिससे उसका इम्यून सिस्टम मजबूत बना रहे।

बताते चलें कि 29 मार्च को रावली क्षेत्र निवासी कॉलेज संचालक के 17 साल के बेटे में कोरोना की पुष्टि होने पर उसे एसएन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।
उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, इसलिए दवा भी नहीं देनी पडी। उसे 2200 कैलोरी की डाइट दी गयी। तबीयत ठीक होने पर उसे घर का बना हुआ खाना भी दिलवाया गया। 12 अप्रैल को पूरी तरह ठीक होने के बाद उसे घर वापस भेजा गया। हालांकि चिकित्सकों ने उसे घर पर अगले 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा है। उसके बाद ही वह पूरी तरह स्वस्थ्य माना जायेगा।

बताते चलें कि इससे पहले 31 मार्च को रेलवे अधिकारी की कोरोना संक्रमित बेटी के ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया था। जानकारी में आया है कि तीन और कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इन्हें भी सोमवार को छुटटी मिल सकती है।

Related Articles