Home » आगरा सहित 7 शहरों को मिलने जा रहा है Internet Exchange, नेट सुविधा होगी तेज

आगरा सहित 7 शहरों को मिलने जा रहा है Internet Exchange, नेट सुविधा होगी तेज

by admin
7 cities including Agra are going to get Internet Exchange, net facility will be faster

डिजिटल उत्तरप्रदेश अभियान के अंतर्गत यूपी को 7 नए इंटेरनेट एक्सचेंज मिलने जा रहे हैं। इससे उत्तर प्रदेश के नागरिकों को तेज व बेहतर इंटेरनेट सेवाएं मिल सकेंगी। ये शहर हैं -प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, कानपुर, आगरा। फिलहाल यूपी में सिर्फ एक इंटरनेट एक्सचेंज है जो नोएडा में है।

आगरा सहित 7 शहरों में नए इंटरनेट एक्सचेंज का लोकार्पण 23 दिसंबर, 2021 को केंद्रीय इलेक्ट्रोनिक्स व आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर और केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल आगरा से करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम 23 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से होटल हॉलीडे इन संजय प्लेस में होगा। सभी सातों जिलों के लोग इंटरनेट के माध्यम से आगरा में होने जा रहे उद्घाटन समारोह से जुड़ेंगे।

क्या है इंटरनेट एक्सचेंज

इंटरनेट एक्सचेंज पॉइंट आईपी नेटवर्किंग के सामान्य आधार हैं, जिससे प्रतिभागी इंटरनेट सेवा प्रदाता अपने संबंधित नेटवर्क के लिए नियत डेटा का आदान-प्रदान कर सकते हैं। IN रजिस्ट्री, IN कंट्री कोड डोमेन और BHARAT IDN (अंतर्राष्ट्रीय डोमेन नाम) डोमेन का पंजीकरण, प्रबंधन और संचालन। इंटरनेट नाम और संख्या (IRINN) के लिये भारतीय रजिस्ट्री, इंटरनेट प्रोटोकॉल (IPv4/IPv6) का प्रबंधन और संचालन। आगरा सहित इन सात शहरों में इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित हो जाने के बाद जहां इंटरनेट सुविधा पहले से बेहतर होगी तो वहीँ जो क्षेत्र अभी तक इंटरनेट से अछूते थे, वहां भी डिजिटल इंडिया की पहुंच हो सकेगी।

Related Articles