आगरा। जोंस मिल कांड के मुख्य आरोपी राजेंद्र जैन उर्फ रज्जो जैन, हेमेंद्र अग्रवाल उर्फ चुनमुन और सरदार कंवलदीप सिंह सहित 7 आरोपियों को आगरा प्रशासन ने भू माफिया घोषित कर दिया है। अब इनके ख़िलाफ़ संपत्ति ज़ब्त कर कानूनी कार्यवाई की जाएगी। वहीँ प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाई से आगरा में सत्तारूढ़ माननीयों के ख़ेमे में हलचल सी मच गयी है।
भूमाफिया घोषित हुए ये सभी आरोपी सत्तारूढ़ भाजपा के अलग-अलग माननीय के खासे करीबी रहे हैं। हालांकि इनको बचाने के लिए माननीयों ने हर संभव कोशिश की लेकिन इस दफा नाकामी ही हाथ लगी। इसके बाद अब इन भू माफियाओं से भाजपा के माननीय यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि उनका कोई संबंध नहीं है। जोंस मिल कांड के मुख्य आरोपी राजेंद्र जैन उर्फ रज्जो जैन, हेमेंद्र अग्रवाल उर्फ चुनमुन और सरदार कंवलदीप सिंह, तीनों ही भाजपा के कई माननीयों के नजदीकी थे।
सूत्रों के मुताबिक चुनमुन एक विधायक के भाई के पार्टनर हैं तो कंवलदीप एक विधायक के करीबी रिश्तेदार। जबकि रज्जो जैन के इन दोनों विधायकों के अलावा एक मंत्री और सांसद से भी मधुर संबंध रहे हैं। रज्जो जैन का एक बेटा तो नगर निगम के संजय प्लेस स्थित पार्किंग के ठेके में पार्टनर भी है। भूमाफिया सूची में विवि छात्र संघ अध्यक्ष शिवराज चौधरी हत्याकांड में आरोपी रहे गुड्डू चाहर और उसके तीन भाइयों को भी शामिल किया गया है। इन चाहर बंधुओं पर भी भाजपा के एक माननीय का करीबी हाथ रहा है। चुनाव के समय इन लोगों ने माननीय की खासी मदद की थी। इन चारों भाइयों के विरुद्ध कोतवाली, हरीपर्वत, झांसी व एटा में 11 मुकदमे दर्ज हैं।
चाहर बंधुओं पर आरोप है कि उन्होंने बाग फरजाना स्थित मौजा सुरजेपुरा में चर्च मिशनरी की करीब 50.70 करोड़ रुपये कीमत की 1.014 हेक्टेयर कब्रिस्तान भूमि खुर्दबुर्द कर दी जबकि रज्जो जैन, चुनमुन और कंवलदीप पर जोंस मिल मौजा घटवासन में 1.68 करोड़ रुपये कीमत की सरकारी जमीन खुर्द बुर्द करने का आरोप है।
ये हैं नए भूमाफिया –
राजेंद्र प्रसाद जैन उर्फ रज्जो पुत्र चिम्मन लाल जैन, मैन गेट पथवारी, बेलनगंज
सरदार कंवलदीप सिंह पुत्र त्रिलोचन निवासी 8/8 एडीए फ्लैट, संजय प्लेस
हेमंद्र अग्रवाल उर्फ चुनमुन पुत्र देवेंद्र नाथ अग्रवाल निवासी मातंगी टावर, जीवनी मंडी
गुड्डू चाहर उर्फ जोगेंद्र सिंह पुत्र बाबूलाल निवासी 4/19 बाग फरजाना
संजय चाहर पुत्र बाबूलाल निवासी 4/19 बाग फरजाना
सुरेश चाहर पुत्र बाबूलाल निवासी 4/19 बाग फरजाना
अशोक चाहर पुत्र बाबूलाल निवासी 4/19 बाग फरजाना