Home » आगरा जिले के 690 ग्राम पंचायत आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस, सभी समस्याओं का होगा निस्तारण

आगरा जिले के 690 ग्राम पंचायत आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस, सभी समस्याओं का होगा निस्तारण

by admin
690 gram panchayats of Agra district will be equipped with modern facilities, all problems will be resolved

Agra. ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को लेकर विकास भवन आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जल्द ही आगरा जिले की 690 ग्राम पंचायत भवनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर सचिवालय बनाने की कवायद की जा रही हैं। यह सचिवालय विकास भवन की तरह ही काम करेंगे। शासन से मिले निर्देश के बाद अब इन पंचायतों को आधुनिक बनाने की कवायद तेज कर दी गई हैं जिसकी जानकारी मुख्य विकास अधिकारी ए मनिक नंदन ने दी।

मुख्य विकास अधिकारी ए मनिक नंदन ने बताया कि आगरा जिले में लगभग 690 ग्राम पंचायतें हैं। इन सभी ग्राम पंचायत के पंचायत भवनों को सचिवालय में तब्दील किया जा रहा है। यह पंचायत भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। पंचायत भवनों के सचिवालय में तब्दील हो जाने के बाद ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए विकास भवन संजय पैलेस आगरा आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन सचिवालयों पर हर प्रकार की शिकायत सुनी जाएगी और उसका समाधान भी होगा।

जिले के सभी पंचायत भवन में कंप्यूटर, शौचालय, पेयजल और बिजली की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।

Related Articles