368
फतेहाबाद। फतेहाबाद पुलिस और पूर्ती निरीक्षक की संयुक्त कार्यवाही में फतेहाबाद के शमसाबाद रोड स्थित जूनियर मार्केट स्थित एक दुकान से अवैध रूप से रखे 61 एलपीजी के सिलेंडर बरामद किए गए। पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने दुकान स्वामी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार तथा पूर्ती निरीक्षक रमाकांत सिंह की टीम ने फतेहाबाद के शमसाबाद रोड स्थित सतीश गुप्ता की दुकान से 61 घरेलू एलपीजी सिलेंडर बरामद किये जो विभिन्न कंपनियों के थे। सभी सिलेंडरों को थाना फतेहाबाद लाया गया। जहां से कार्यवाही के बाद उन्हें गैस कंपनी के सुपुर्द कर दिया। वहीं दुकान स्वामी के विरूद्घ मामला दर्ज कर लिया है।