आगरा। मंगलवार को आगरा में कोरोना संक्रमित किए जो 10 नए मामले सामने आए थे जिसके बाद शहर में कोरोना के 63 मामले हो गए हैं। इन 10 मामलों में शहर के एक वरिष्ठ चिकित्सक, 6 जमाती और 3 महिलाएं शामिल हैं। पिछले 2 दिन में लगभग 100 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे उनमें से ही यह 10 नए मामले सामने आए हैं। तीन संक्रमित महिलाओं में एक महिला काफी बुजुर्ग है जो 76 साल की है। आगरा के लगभग 55 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार शुरू हो चुका है जबकि 8 मरीज सही होकर अपने घर जा चुके हैं।
बताते चलें कि कोरोना पॉजिटिव आए 77 वर्षीय वरिष्ठ चिकित्सक थाना हरीपर्वत क्षेत्र के अंतर्गत संचालित अस्पताल में हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक मरीज़ का उपचार किया था जो कि कोरोना से संक्रमित थी। वहीं दूसरी ओर क्वॉरेंटाइन किए गए जमातियों के भेजे गए सैंपल जांच की रिपोर्ट में छह जमाती कोरोना पॉजिटिव आए हैं। अब इन्हें ईलाज़ के लिए भर्ती किया जा रहा है।
अन्य तीन कोरोना संक्रमित महिलाओं में एक बुजुर्ग महिला 76 साल की है जो कि मुगल रोड़ की निवासी है। बताया जाता है कि एक युवक नीदरलैंड से इस घर में वापस आया था। इसलिए दादी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद युवक सहित परिवार के सभी सदस्यों को आइसोलेशन भेजकर जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि कोरोना संक्रमित दादी ने कमला नगर के दो निजी अस्पतालों में अपना इलाज कराया था। यह जानकारी आने के बाद प्रशासन के होश उड़े हुए हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग में घर और घर के आस-पास सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव आई अन्य दो युवती जिनकी उम्र क्रमशः 18 और 20 साल है, यह दोनों पिछले दिनों जगदीशपुरा क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिले मरीज की बेटी और पुत्रवधू हैं।