आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित मारुति सुजुकी के वर्कशॉप में सुबह तड़के आग लग गई जिसमें 6 गाड़ियां जलकर खाक हो गई। वर्कशॉप में लगी आग पर ग्रामीणों और फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने बमुश्किल काबू पाया।
आगरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एत्मादपुर के कुबेरपुर में मारूति का केटीएल शोरूम है। शनिवार की सुबह करीब छह बजे शोरूम के गार्ड ने वर्कशाप के हिस्से से लपटें निकलती देखीं। इसकी जानकारी उसने फायर ब्रिगेड को दी। इस बीच आसपास रहने वाले गांव के खेत पर जाने के लिए निकले लोग भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों ने आग को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन लपटें विकराल रूप ले चुकी थीं। उन्होंने वर्कशाप में मरम्मत के लिए आई कारों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया था।
फायर ब्रिगेड की चार दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग काबू में आ सकी। मगर, तब तक वर्कशाप में रखी पांच कार पूरी तरह जल चुकी थीं जबकि एक कार का कुछ हिस्सा जला बताया गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है।