424
आगरा। थाना शमशाबाद क्षेत्र के आगरा मार्ग स्थित नवादा गांव पर सड़क किनारे चल रहे 55 वर्षीय अधेड़ को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। वाहन की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना राहगीरों ने तत्काल इलाकाई पुलिस को दी। इलाकाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक थाना शमशाबाद क्षेत्र के नवादा गांव का रहने वाला शिव सिंह पुत्र श्यामलाल सड़क किनारे पैदल अपने गांव जा रहा था। कि तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से श्यामलाल की मौके पर ही मौत हो गई। 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।