Home » आगरा में पिछले 40 घंटे में 53 लोग आये कोरोना पॉजिटिव, बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप

आगरा में पिछले 40 घंटे में 53 लोग आये कोरोना पॉजिटिव, बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप

by admin

आगरा। आगरा में कोरोना का प्रकोप इस कदर बढ़ता जा रहा है कि यदि हम आज 22 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे तक पिछले 40 घंटे का रिकॉर्ड देखें तो एवरेज के मुताबिक प्रत्येक 1 घंटे में कम से कम एक शहरवासी कोरोना से संक्रमित हो रहा है। बीते मंगलवार को कोरोना के 41 मामले आ चुके हैं जबकि आज बुधवार दोपहर 5 मामले और आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 313 पहुंच गयी है। इसके बावजूद कोरोना पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन कोई ठोस कदम उठाते हुए नज़र नहीं आ रहा है।

जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह के मुताबिक मंगलवार शाम को 13 केस बढ़े हैं। इनका उपचार कराया जा रहा है। इधर कन्नौज निवासी 26 साल के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ईएमटी अपने साथी ड्राइवर के साथ 28 दिन से कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल पहुंचा रहा था। ये दोनों सीएमओ कार्यालय में ही एक कमरे में रह रहे थे। उसकी एक रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी, दोबारा जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे। इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, फव्वारा दवा बाजार में एसोसिएशन के पदाधिकारी की दुकान पर कार्यरत आवास विकास कॉलोनी निवासी कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद काम करने वाले आठ कर्मचारियों के भी सैंपल लिए गए थे। इसमें से जीवनी मंडी निवासी 26 साल के कर्मचारी और लश्करपुर कमला नगर निवासी 25 साल के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। एसएन में ही भर्ती 39 साल के रेलवे लाइन टूंडला निवासी युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। 26 और 28 साल के गुर्दा रोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है।

कोरोना संक्रमित मरीज के स्वजनों को पब्लिक स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था, यहां और भी लोग थे, इसमें से दो में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिला अस्पताल में भर्ती किए गए पीपल मंडी निवासी 44 साल के मरीज में भी कोरोना पॉजिटिव आया है। सहारनपुर से ताजगंज निवासी 20 साल का युवक आगरा आया था, इसके सैंपल लिए गए। इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं नाई की मंडी के जमात के संपर्क में आए दो लोगों में कोरोना पॉजिटिव आया है।

Related Articles