Home » बैंक में पैसे जमा करने गयी महिला के बैग से 50 हज़ार रुपये हुए पार

बैंक में पैसे जमा करने गयी महिला के बैग से 50 हज़ार रुपये हुए पार

by admin
50 thousand rupees crossed the bag of a woman who went to deposit money in the bank

Agra. थाना बाह क्षेत्र के कस्बा बाह बाजार स्थित कैनरा बैंक की शाखा में उस समय हंगामा हो गया जब खाते में रुपए जमा करने पहुंची महिला से किसी ने 50 हजार रुपये चोरी कर लिए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुँची पुलिस ने पूछताछ कर कानूनी कार्यवाही का आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लिया। वहीं पीड़ित का कहना था कि उसने जिस युवक पर शक था उसके बारे के बताया लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।

मामला बाह बाजार स्थित कैनरा बैंक का है। बताया जाता है कि गांव खौहरी निवासी रजनी देवी पत्नी लोकेश अपनी जेठानी के साथ बाह कस्बा बाजार स्थित केनरा बैंक की शाखा में अपने खाते में 74 हजार रुपये जमा करने करने के लिए पहुंची थी। पैसे जमा कराने के लिए लाइन में लगी। इसी दौरान पैसों के थैले को अज्ञात चोर द्वारा ब्लेड मारकर काट दिया गया और उसमें से 50 हजार रुपए आसानी से चोरी कर लिए। महिला को काउंटर पर रुपए जमा करने के दौरान इस घटना का पता चला। थैला फटा हुआ देख उसके होश उड़ गए। किसी अज्ञात चोर ने बैग काटकर रुपए चोरी कर लिए।

महिला का आरोप था कि रुपये जमा करने के लिए इस काउंटर से उस काउंटर पर भेजा जा रहा था। इस दौरान ही बैंक परिसर में मौजूद चोर ने महिला के झोला को ब्लेड से काटकर नकदी चोरी कर ली। रुपए चोरी होने पर महिला रोने और बिलखने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर छानबीन की। पुलिस ने बैंक परिसर के सीसीटीवी कैमरा चेक फुटेज के माध्यम से चोर की तलाश में जुट गई है। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ग्रामीणों का आरोप है बैंकों के पास पुलिस की सक्रियता नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles