फतेहाबाद। निबोहरा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में निबोहरा थाना क्षेत्र के ग्राम जटपुरा में 3 बंद दुकानों तथा 1 मकान से 1200 पेटी शराब जब्त की गयी। शराब की कीमत करीब 50 लाख रूपये बतायी जाती है। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निबोहरा क्षेत्र में पुलिस ने एक टैम्पो में 9 पेटी शराब बरामद की। संजय और दिनेश नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया। संजय फिरोजाबाद और दिनेश एटा का बताया जाता है। पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे जटपुरा स्थित एक मकान से शराब लेकर जाते हैं। इस जानकारी के बाद आबकारी निरीक्षक नीलम सिंह तथा इंस्पैक्टर बीआर दीक्षित के नेतृत्व में छापेमारी की गयी जिससे 3 दुकानों में 1200 पेटी शराब बरामद की गयी। हरियाणा ब्राण्ड और कुछ शराब अंग्रेजी थी। वहीं जटपुरा निवासी शिवराम के घर से शराब के साथ साथ खाली बोतलें, ढक्कन व रैपर बरामद किए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपीआरए पूर्वी प्रमोद कुमार, आबकारी डिप्टी कमिश्नर वीके मिश्रा मौके पर पहुंच गए।
एसपीआरए ने बताया कि शराब की कीमत करीब 50 लाख रूपये हैं। छापेमारी के दौरान मकान स्वामी शिवराम भाग गया। पुलिस ने बताया कि वह शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।