Home » पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण विस्फोट 5 लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर

पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण विस्फोट 5 लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर

by admin
5 people killed, four in critical condition in firecracker factory

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर में आज दोपहर अवैध रूप से संचालित एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इस घटना में फैक्ट्री में काम करने वाले 5 लोगों की जान चली गई जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है, साथ ही पटाखा कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।

बिजनौर जिले के बक्शीवाला क्षेत्र के जादोवाला गांव में युसूफ नाम के एक व्यक्ति ने अपना मकान बना रखा है। यह आबादी वाला क्षेत्र है, यहां पर अवैध तरीके से घर में पटाखा निर्माण का काम किया जा रहा था। अचानक दोपहर को विस्फोट हुआ और मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया जिसमें दबने से 5 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक यूसुफ को लाइसेंस धारी पटाखा विक्रेता बताया जा रहा है लेकिन वह घर में अवैध तरीके से पटाखा मजदूरों से काम ले रहा था। विस्फोट होने से पहले मजदूर अंदर पटाखा बना रहे थे और उसने मकान को बाहर से बंद कर ताला लगा रखा था।

बहरहाल गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिले के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।

Related Articles