आगरा। जुआरियों पर शिकंजा कसने में इरादत नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने हार जीत की बाजी लगाकर बेखौफ होकर जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से हजारों की नगदी और ताश के पत्तों की गड्डी बरामद किए हैं। क्षेत्रीय पुलिस ने पांचों जुआरियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
मामला थाना इरादत नगर के गांव कुर्ता चितरपुर का है। बताया जाता है कि क्षेत्रीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव में खाली पड़ी हुई जमीन पर कुछ व्यक्ति खुलेआम जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर से मिली इस सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी की और खाली जमीन पर जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके पर ही जुआरियों से 29300 नगद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं।
क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि दीपू पुत्र सुरेश चंद्र निवासी इटौरा थाना मलपुरा, सुनील कुमार पुत्र पप्पू निवासी इटौरा थाना मलपुरा, हकीम पुत्र भूरा निवासी ग्राम इटौरा थाना मलपुरा, अशोक पुत्र धर्मजीत निवासी इटौरा थाना मलपुरा और कृष्ण पुत्र रमुआ निवासी गोपालपुरा कोतवाली मुरैना को गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।