कल रविवार को लखीमपुर खीरी में हुए हादसे के दौरान मारे गए किसानों के लिए योगी सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। योगी सरकार 4 मृतक किसानों के परिवारों को लगभग 45 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी देगी। इसके अलावा घायलों को भी ₹10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। वहीँ यूपी एडीजी लॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज को सौंपी गयी है।
इसके अलावा यूपी एडीजी लॉ ने लखीमपुर खीरी में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है जिसके चलते किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं को जिले का दौरा नहीं करने दिया जाएगा। हालांकि किसान संघ के सदस्यों को यहां आने की अनुमति दी गई है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार लखीमपुर खीरी में आर ए एफ और एसएसबी की दो कंपनियों की तैनाती कर दी गई है।
उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में हुए हादसे के बाद बड़ी बैठक बुलाई। इस बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। सभी आला अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर सीएम योगी ने चर्चा की। इसके अलावा पूरे मामले की रिपोर्ट भी तलब की गई थी। 5 कालिदास मार्ग सीएम आवास पर यह बैठक हो रही है।