Home आगरा खेलते समय पानी के टैंक में गिरा 4 वर्षीय मासूम बच्चा, हुई मौत

खेलते समय पानी के टैंक में गिरा 4 वर्षीय मासूम बच्चा, हुई मौत

by admin

आगरा। घर के बाहर खेलते समय 4 वर्षीय मासूम बच्चा अचानक पानी से भरे टैंक में गिर गया। वहीँ बच्चे के गुम हो जाने पर परिजनों ने आसपास खोजबीन की। खोजबीन के काफी देर बाद परिजनों ने बच्चे को पानी के टैंक में देखा और उसे तुरंत बाहर निकाला। आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार दीपू सिंह निवासी गांव मदनपुर थाना पिनाहट का 4 वर्षीय पुत्र आनंद गुरुवार की देर शाम को अपने घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहा था। खेलते समय अचानक मासूम बच्चा पानी से भरे टैंक के पास पहुंच गया और पानी में गिर गया। काफी देर तक परिजनों को बच्चा दरवाजे पर खेलता नहीं मिला तो हड़कंप मच गया। चारों तरफ खोजबीन की मगर कोई पता नहीं चल सका।

पानी के टैंक के ऊपर बच्चे के चप्पल देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में पानी के टैंक में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद पानी के टैंक से मासूम बच्चे को परिजनों व ग्रामीणों ने बाहर निकाला और आनन-फानन में सीएचसी केंद्र पिनाहट लेकर पहुंचे जहां से उसे हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। आगरा इमरजेंसी पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

मासूम बच्चे की अचानक हुई मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों के मुताबिक घर के दरवाजे पर पानी का खुला टैंक होने से हादसा हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: