आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र में 31 जनवरी को पैंगोरिया स्वीट हाउस के मालिक सुभाष पेंगोरिया की हत्या करने के इरादे से फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक और पिस्टल के अलावा दो तमंचे, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए इन बदमाशों के नाम सोनू अजय और पदम है। इनमें सोनू और अजय राजस्थान के बदमाश तारा और तरैया के गुर्गे हैं जो तारा के कहने पर हत्या और फायरिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं।
बताया जा रहा है कि बदमाश तारा का पैंगोरिया स्वीट हाउस के मालिक से रुपयों के लेनदेन का विवाद है जिसे निपटाने के लिए सोनू और अजय 31 जनवरी को फतेहाबाद थाना क्षेत्र स्थित पैंगोरिया स्वीट हाउस पर पहुंचे और दहशत फैलाने के लिए पिस्टल निकालकर फायरिंग की। लोगों को एकजुट होता देख हमलावर मौके से भाग निकले थे, लेकिन यह पूरी वारदात पैंगोरिया स्वीट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने अब वारदात में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी आगरा का कहना है कि वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। स्वीट हाउस पर हुए हमले के मामले में अब तक 16 आरोपियों को जेल भिजवाया जा चुका है जबकि 4 आरोपियों को पुलिस ने आज जेल भिजवाया है। बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।