Home » फ़र्ज़ी तरीके से जमीन बेचकर करोड़ों की ठगी कर चुके अंतरराज्यीय गिरोह के 3 सदस्य गिरफ़्तार

फ़र्ज़ी तरीके से जमीन बेचकर करोड़ों की ठगी कर चुके अंतरराज्यीय गिरोह के 3 सदस्य गिरफ़्तार

by admin
3 members of an interstate gang, who cheated crores of rupees by selling land in a fake manner, arrested

Agra. जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को जमीन बेचने और उसके साथ ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के 3 सदस्य को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपियों से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और फर्जी दस्तावेज बरामद किये हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

ये है मामला

सिकंदरा थाना क्षेत्र निवासी डालचंद दीक्षित ने पिछले दिनों सिकंदरा थाने में तहरीर देकर जमीन से संबंधित ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन की मुकदमा सही होने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई। इस संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

कासगंज में होने वाली ठगी को रोका

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों ने कासगंज में ठगी करने की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही मामले की जानकारी कर पीड़ित को ठगी का शिकार होने से बचा लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ऐसी करते थे ठगी

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि यह पूरा गिरोह हाईटेक तरीके से वारदात को अंजाम देता है। गिरोह के सदस्य ऐसे पहले यह देखते हैं कि कौन सी जमीन विवादित है। उस जमीन की फर्जी कागज तैयार कर उस जमीन का मालिक बेचने वाला, किसान बन जाते थे और जिस व्यक्ति को जमीन के मामले में ठगी का शिकार बनाना है उसे एक अच्छे होटल में बुलाकर प्रभावित करते थे, उसी दौरान एक जमीन का किसान और दूसरा खरीदने वाला बिल्डर मौजूद होता था जो फर्जी कागज दिखा कर सामने वाले को अपने पक्ष में कर लेता था। ठगने वाले से नोटरी करा कर पैसे लेकर फरार हो जाते थे।

बिजनौर में कर चुके हैं ठगी

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि इस गिरोह के पकड़ में आने के बाद पूछताछ में पता चला है कि यह लोग करोडों रुपए की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। कासगंज से पहले इन्होंने बिजनौर में ठगी की थी। इस ग्रुप में 4 लोग बताए गए हैं लेकिन 3 लोग पकड़े जा चुके हैं, चौथे की तलाश जारी है।

Related Articles