अपराधियों पर शिकंजा कस रही आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मलपुरा थाना क्षेत्र पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश शाहरुख पुत्र सलीम पडडे को पकड़ा है जो वांछित था और काफी समय से फरार चल रहा था। पुलीस ने इस कुख्यात बदमाश से असलाह भी बरामद किया है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी पश्चिम रवि कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी पश्चिम रवि कुमार ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि मलपुरा थाने में गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत अभियुक्त शाहरुख पुत्र सलीम पडडा निवासी सराय ख्वाजा कही जाने की फिराक में मुल्ला की प्याऊ पर खड़ा हुआ है। इस सूचना पर मलपुरा पुलिस ने मुखबिर की बताये स्थान की घेरावन्दी की और 25 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस न इस कुख्यात बदमाश से 315 बोर का देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है।
एसपी पश्चिम रवि कुमार ने बताया कि शाहरुख के ऊपर आधा दर्जन से अधिक गोकशी के साथ लूट और डकैती के भी कई मुकदमे दर्ज है। इसके पिता सलीम पडडा के खिलाफ भी शाहगंज थाने में गोकशी के मुकदमे दर्ज है। शाहरुख ऐसे ही एक अन्तर्राजीय गैंग का सदस्य है। यह काफी समय से फरार चल रहा था जिसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। अभियुक्त शाहरुख के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है और इसके तार कहाँ कहाँ जुड़े है इसकी जांच की जा रही है।