Home » 2000 का नोट चलन से होगा बाहर, 30 सितंबर तक बदल सकते हैं नोट

2000 का नोट चलन से होगा बाहर, 30 सितंबर तक बदल सकते हैं नोट

by admin

Agra. काफी समय से कयास लगा रहे थे कि 2000 का नोट भी जल्द बंद होगा। यह कयास अब सार्थक साबित हो चला है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार 2000 के नोट को सरकुलेशन से बाहर करने का निर्णय लिया है लेकिन अभी 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर बना रहेगा। इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि 2000 रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए।

‘क्लीन नोट पॉलिसी’

जानकारी के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है। 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है। रिजर्व बैंक अनुसार, 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैं। नोट बदलने की सीमा 20,000 रुपये है। यानि एक बार में आप 2000 के सिर्फ 10 नोट ही बदल सकते हो।

रिजर्व बैंक ने साल 2016 में नोटबंदी की गई थी। यह नोटबंदी 500 और 1000 के नोटों के लिए थी। सरकार का कहना था कि चलन में 500, 1000 के नकली नोट चल रहे हैं जिसका फायदा आतंकी फंडिंग के लिए किया जा रहा है। नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को जारी किया था।  

आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट

रिजर्व बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ी जानकारी दी थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20, वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2021-22 में 2000 रुपये के एक भी नोट नहीं छापे गए हैं। इस वजह से बाजार में 2000 रुपये के नोटों का सर्कुलेशन कम हुआ है। पिछले कुछ महीने से मार्केट में 2000 रुपये के नोट गायब से ही हो गए थे। लोगों का कहना था कि एटीएम से भी 2000 रुपये नोट नहीं निकल रहे हैं।

लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

2000 के नोट के चलन से बाहर जाने पर लोगों से जब उनकी प्रतिक्रिया जानी तो उनका कहना था कि यह तो स्वभाविक था। 2000 का नोट बंद होगा यह तो उन्हें मालूम था। क्योंकि काफी समय से यही कयास लगाए जा रहे थे कि 2000 का नोट बाजार में नहीं है, जल्द ही इसे चलन से बाहर कर दिया जाएगा। अब आरबीआई ने खुद इस संबंध में अपना बयान जारी किया है। साफ है कि 2000 का नोट चलन से बाहर होगा।

Related Articles

Leave a Comment