Agra. दोस्तों के संग बार में पार्टी करने गए तीन युवकों के साथ जमकर मारपीट की गई। कहासुनी होने पर दबंगों ने इन तीन युवकों को जमकर पीटा। तीनों युवकों की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है तो दूसरे की गर्दन और सिर में चोट है। दबंगों द्वारा जिन तीन युवकों के साथ जमकर मारपीट की गई उनमें से एक युवक भाजपा से जुड़ा है तो दूसरा कांग्रेस नेता का बेटा है। तीनों को घायल अवस्था में आगरा के जिला अस्पताल मेडिकल के लिए लाया गया था।
बार में हुआ झगड़ा
जिला अस्पताल में घायल अवस्था में लाए गए एक पीड़ित ने बताया कि उसने अपने दोस्तों को पार्टी दी थी, सभी लोग बार में पहुंचे थे। उसने अपने दोस्तों से कहा कि जो कुछ खाना पीना है वह आर्डर कर दें सारा बिल में पे करूंगा। इतने में बगल की सीट पर बैठे कुछ लोगों जो दारु पी रहे थे उन्होंने तंज कसना शुरू कर दिया और कहने लगे लो आ गया बड़े बाप का बेटा, अब हमारा बिल भी पे कर देगा। इसी बात पर कहासुनी हुई और एक साथ कई लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।
बार मैनेजर ने दिया दबंगो का साथ
पीड़ित प्रियांश ने बताया कि दबंगो ने हमारे साथ मारपीट की लेकिन बार के मैनेजर ने हमारे बजाए उन दबंगो का साथ दिया। हमारे साथ मारपीट होने के बाद बार मैनेजर ने उन्हें बार से बाहर निकलवा दिया। दबंगो ने उन्हें बार के बाहर भी नही छोड़ा। उन्होंने फोन कर अपने लोगों को बुला लिया। मारपीट के मामले में राजीनामा की बात कहकर दोस्तों को ले गए और अकेला पाकर फिर मारपीट की। लोहे की रॉड और लोहे के पंच से उसके सिर पर बार किये जिससे सिर में गंभीर चौट आई है।
थाने में दी तहरीर
पीड़ित प्रियांश जैन ने बताया कि गंभीर हालत में वो हम दोस्तों को छोड़कर फरार हो गए। घायल अवस्था मे घर फोन किया तो परिजन आये और खून से लथपत अवस्था में चिकित्सक के पास ले गए। वहाँ से फिर थाने में तहरीर दी गयी और फिर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
जानकारी के मुताबिक तीनों युवकों में से दो राजनीतिक दलों से जुड़े हुए है। एक तो भाजपा से जुड़ा हुआ है तो एक पीड़ित के पिता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है। फिलहाल एक पीड़ित के भाई की ओर से तहरीर दी गयी है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।