Home » पशु चोर गैंग के 2 वांछित आरोपी हुए गिरफ्तार, भैसों को चुराकर कट्टी खाने में बेच दिए

पशु चोर गैंग के 2 वांछित आरोपी हुए गिरफ्तार, भैसों को चुराकर कट्टी खाने में बेच दिए

by admin
2 wanted accused of animal thief gang arrested, stole buffaloes and sold them for food

आगरा। पुलिस ने सक्रिय पशु चोर गैंग के वांछित 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार किसान किशन पुत्र मुन्नीलाल निवासी पुरा बाघराज थाना बासौनी के घर के दरवाजे पर 6 दिन पूर्व भैंसें बंधी हुई थी। पशु चोर रात के अंधेरे में किसान के पशु भैंसों को चोरीकर मैक्स गाड़ी में लादकर ले गए। किसान किशन लाल के द्वारा थाना बासौनी पुलिस को चोरों द्वारा पशु चोरी की जानकारी देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। मुखबिर की जानकारी पर बाघ राजपुरा गांव से पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर मौके से पशु चोर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करके नगदी सहित एक बोलेरो पिकअप गाड़ी पकड़ी थी। पुलिस ने पशु चोरी की घटना का खुलासा कर पशु चोर गैंग के 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पकड़े गए 5 लोगों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया था।

वहीं बासौनी पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर मुकदमे में वांछित फरार आरोपी भूरा उर्फ फकीर एवं शकील अहमद को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तलाशी में पकड़े गए अभियुक्तों से एक अवैध तमंचा सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को पुलिस थाने लेकर पहुंची और कार्रवाई के बाद दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

पुलिस पूछताछ में बताया

थाना बासौनी पुलिस की कड़ी पूछताछ भूरा खान पुत्र आशिक अली उर्फ मुन्नालाल निवासी नौगवां थाना चित्राहाट ने बताया कि वह गरीब है। पशु चोरी का गैंग बनाकर पिछले दिनों पुराबाघराज के किसान के 2 भैंस पशुओं को चोरी कर बोलेरो पिकअप गाड़ी में लादकर मध्य प्रदेश होते हुए आगरा के छलेसर के कट्टी खाने पहुंच कर पशुओं को शकील अहमद को बेचा था। पशु बेचकर जो रुपए मिले उसमें से 10 हजार रूपए भूरा खान छलेसर से लेकर चला गया। 27000 हजार रुपए भोला गुर्जर एवं विनोद बोलोरो मैक्स पिकअप से लेकर बंटवारे के लिए पहुंचे थे तब तक पुलिस ने पकड़ लिया। पूर्व में भी चोर जैतपुर क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे।

रिपोर्ट – नीरज परिहार तहसील बाह आगरा

Related Articles